Delhi Mayor Election| पहले 6 जनवरी और 24 जनवरी को हंगामे के कारण मेयर चुनने की दो कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं। जानकारों का कहना है कि हालात इस बार भी कमोबेश पहले की तरह ही हैं। पहली बार मानोनीत पार्षदों पर हंगामा हुआ था। तब आम आदमी पार्टी का कहना था कि मनोनीत पार्षदों से वोट कराने की कोशिश हो रही है। दूसरी बार पार्षदों की शपथ तो हो गई, लेकिन दोपहर बाद जैसे ही मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई तो फिर हंगामा शुरू हुआ। मनोनीत पार्षदों का मामला अब भी बना हुआ है। वहीं बीजेपी के पार्षदों को डर है कि मेयर चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी चेयरमैन का चुनाव नहीं कराएगी
#delhimayorelection #Delhimcd #delhinews #aamaadmiparty #delhibjp